देश में एक बार फिर उपराष्ट्रपति के इलेक्शन होने वाले हैं. चुनाव में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में वाइस प्रेसिडेंट उम्मीवार के लिए भाजपा की ओर से कई दावेदार माने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में लगाए जा रहे कयासों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का है. लिस्ट में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का नाम भी शामिल है.
इसके अलावा, संघ के शीशाधारी चारी भी लिस्ट में मजबूत दावेदार हैं. आगामी बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्यसभा के वर्तमान डिप्टी चेयरमेन हरिवंश को भी उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है. हालांकि, भाजपा पहले ही साफ कर चुकी है कि अगला वाइस प्रेसिडेंट भाजपा से ही होगा.
कब होंगे उपराष्ट्रपति के चुनाव?
पिछले एक महीने में कई राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.
बता दें, उपराष्ट्रपति पद के लिए नौ सितंबर को वोटिंग होगी. मतगणना और परिणाम भी इसी दिन आ जाएंगे. यानी नौ सितंबर को देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इंडी गठबंधन ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, जानें किसे उम्मीदावर बनाएगा विपक्षी खेमा
एनडीए के पास संसद में बहुमत
संसद में बहुमत तो एनडीए के पास है. एनडीए के पास संसद में 423 सांसदों का समर्थन है तो वहीं इंडी गठबंधन के पास महज 313 सासंदों का समर्थन है. नंबर गेम के लिहाज से उपराष्ट्रपति भाजपा खेमे से ही होगा.