मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जी हां, शुक्रवार देर रात तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घर की दीवारों और खिड़कियों पर गोलियों के निशान इस वारदात की गंभीरता को साफ दिखा रहे हैं. ऐसे में अब उनके घर की एक वीडियो भी सामने आई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एल्विश यादव के घर की खिड़कियां और दीवारें गोलियों से छलनी नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 24 राउंड फायरिंग की. इस दौरान एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके पिता उस समय घर में ही थे. वीडियो में एल्विश के पिता क्राइम ब्रांच की टीम को गोलीबारी के निशान दिखाते नजर आ रहे हैं.
वहीं इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे दो गैंगस्टरों नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है. बताया जा रहा है कि ये दोनों अपराधी पंजाब और हरियाणा में कई संगीन मामलों में वांछित हैं. ये गैंग दिल्ली-एनसीआर में अपना प्रभाव कायम करना चाहता है और कारोबारियों समेत अन्य लोगों से रंगदारी वसूलने की कोशिश करता है.
गैंग की ओर से किए गए पोस्ट में ये चेतावनी भी दी गई है कि ‘जो भी सट्टे का प्रमोशन करेगा, उसे कॉल या गोली कुछ भी मिल सकता है.’ ऐसे में माना जा रहा है कि इसी कथित सट्टा प्रमोशन के चलते एल्विश यादव को टारगेट किया गया है.
वहीं हमले को लेकर एल्विश यादव के पिता ने कहा, ‘मुझे इस हमले के पीछे की पूरी जानकारी नहीं है. भाऊ गैंग ने जिम्मेदारी ली है, ये मैंने भी सुना है, लेकिन इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. एल्विश से मेरी बात हुई है. जाहिर है कि उसकी जान को खतरा है. हम अभी सुरक्षा को लेकर विचार कर रहे हैं.’
घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित हमलावरों की तलाश जारी है.