आज जगत के नाथ यानी महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा है. पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी. उम्मीद है कि 15 लाख से अधिक लोग भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होंगे. मान्यता है कि आज भगवान अपनी मौसी के घर जाते हैं. आज पूरे देश में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकाली जाएगी.
पुरी में भगवान अपने भाई-बहनों के साथ दोपहर एक बजे रथ में विराजमान होंगे और शाम चार बजे के करीब भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ खींचे जाएंगे. रथ यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाएगी. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं. श्रद्धा और भक्ति का ये पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. मेरी यही कामना है. जय जगन्नाथ!