Home ताजा हलचल मध्यप्रदेश: शहडोल में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, 13 ट्रेनें रद्द-देखें सूची

मध्यप्रदेश: शहडोल में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, 13 ट्रेनें रद्द-देखें सूची

0

बुधवार सुबह मध्यप्रदेश में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां के शहडोल में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ. टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि हादसे में चालक घायल हो गए हैं और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर सुबह सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट कर गई. इसके बाद इंजन सहित 09 वैगन पटरी से उतर गए. इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध हो गया. जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद 13 ट्रेनें रद्द की गई हैं.

रद्द की गई गाड़ियां

  1. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .
  2. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .
  3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .
  4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .
  5. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .
  6. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .
  7. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .
  8. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .
  9. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .
  10. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .

पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां

  1. दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी .

गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां

  1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द .
  2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द .
  3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द .

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

  1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया
  2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version