इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी, पटना में पकड़े गए 2 आरोपी- तीसरे की तलाश में पुलिस

इंडिगो फ्लाइट में एक एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. यह फ्लाइट दिल्ली से पटना जा रही थी. छेड़खानी का आरोप तीन यात्रियों पर लगा है. सभी आरोपी बिहार से हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों यात्रियों ने शराब के नशे में धुत्त होकर इस घटना को अंजाम दिया. घटना रविवार की बताई जा रही है.

तीनों यात्रियों पर फ्लाइट के पायलट के साथ बदसलूकी का भी आरोप है. नशे में उन्हें पायलट के साथ मारपीट भी की. तीनों अपने आप को बिहार में सत्ताधारी पार्टी के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष का करीबी बता रहे थे. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आई है कि शुरुआती जांच में विमान में हंगामे की खबरें सच नहीं है.

सभी आरोपी शराब के नशे में धुत्त होकर इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 पर सवार हुए थे. फ्लाइट पटना में रात के 10 बजे लैंड हुई थी. तीनों आरोपियों के नाम नितिन, रोहित और पिंटू है. पटना में फ्लाइट लैंड होते ही एयरपोर्ट के अंदर ही नितिन और रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीआईएसएफ ने दोनों को पकड़कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है. वहीं पिंटू मौके से फरार हो गया है. नितिन और रोहित का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया है. टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि की गई है. तीनों आरोपी बिहार के वैशाली के रहने वाले है.

इस घटना के बारे में पुलिस को इंडिगो द्वारा लिखित शिकायत मिली है. इंडिगो के अधिकारियों से एयरपोर्ट थाने की पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. अभी तक की जानकारी के अनुसार जैसे ही फ्लाइट ने टेक ऑफ लिया तीनो आरोपियों ने फ्लाइट में अचानक से हंगामा शुरू कर दिया था. जब एयर होस्टेस उन्हें समझाने के लिए उनके पास गई तो तीनों यात्रियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. तीनों यात्रियों ने फ्लाइट के पायलट के साथ भी हाथा-पाई की है. फ्लाइट के पायलट ने फोन करके संबंधित अधिकारियों को इस पूरी घटना की जानकारी दी थी.

घटना में शामिल तीसरा आरोपी पिंटू फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों का ऐसा कहना है कि घटना की पूरी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने पायलट से भी सारी जानकारी ली है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य समाचार

UKSSSC पेपर लीक: ‘दीवाना’ नाम ने खोली मास्टरमाइंड खालिद की बहन की भूमिका!

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय...

यूएन में भारत का पाकिस्तान पर करारा तंज, खैबर पख्तूनख्वा में हवाई हमलों पर उठाए सवाल

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारत ने...

सीएम धामी के निर्देश पर मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई, राज्यभर में विशेष अभियान शुरू

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों पर...

शारदीय नवरात्रि 2025: तीसरे दिन ऐसे करे मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि और कथा

नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है....

Topics

More

    UKSSSC पेपर लीक: ‘दीवाना’ नाम ने खोली मास्टरमाइंड खालिद की बहन की भूमिका!

    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय...

    राशिफल 24-09-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

    मेष- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी चाकरी की...

    Related Articles