ताजा हलचल

शोपियां से दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान तेज हो गया है. इस बीच सुरक्षा बलों ने शोपियां से आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. जिमसें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. इसी के साथ सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में भी आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज कर दिया. जिसके तहत हर दिन आतंकियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

शोपियां पुलिस के मुताबिक, भारतीय सेना की 34RR SOG शोपियां, सीआरपीएफ 178 बटालियन ने एक संयुक्त अभियान चलाकर शोपियां के डीके पोरा इलाके से दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

वहीं रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमावर्ती पुंछ जिले में भी आतंकवाद निरोधक अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने कई स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को सुरक्षा बलों ने करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर छापेमार अभियान चलाया. ये छापेमारी उन लोगों के स्थानों पर की गई जो पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से सक्रिय आतंकियों के मददगार या फिर रिश्तेदार हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इस छापेमार कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं.

दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के बडगाम से सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया था. जिनकी पहचान अगलर पट्टन निवासी मुजम्मिल अहमद और इश्फाक पंडित के रूप में की गई. जबकि मीरीपोरा बीरवाह निवासी मुनीर अहमद को भी सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था. सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकी सहयोगियों को मगाम के कावूसा नरबल इलाके से पकड़ा था. उनके पास से सुरक्षा बलों ने एक पिस्टल और एक हथगोला सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.

Exit mobile version