ताजा हलचल

पुतिन के बाद अब जेलेंस्की भी आएंगे भारत, जानिए क्यों पीएम मोदी से मिलने आ रहे दोनों नेता

पूरी दुनिया जानती हैं भारत और रूस कितने अच्छे दोस्त हैं. अमेरिका ने जब-जब भारत को आंख दिखाने की कोशिश की, तब-तब रूस मजबूती के साथ भारत के साथ खड़ा रहा. खास बात है कि भारत की विदेश नीति ऐसी है कि भारत के रिश्ते यूक्रेन के साथ भी मधुर हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं. पुतिन के दौरे की खबरों के बीच यूक्रेनी राजदूत ने संकेत दिया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की भी नई दिल्ली आ सकते हैं.

शनिवार को भारत और यूक्रेन के रिश्तों की नई तस्वीर दिखाई दी. यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार यूक्रेनी राष्ट्रध्वज के रंगों से रौशन दिखा. यूक्रेनी राजदूत ऑलेक्जेंडर पोलिशचुक ने कहा कि भारत और यूक्रेन के बीच भविष्य की रणनीतिक साझेदारी की दिशा में तेजी से काम आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को भारत आने के लिए निमंत्रित किया है. दोनों देशों के बीच फिलहाल तारीख तय हो रहा है. जेलेंस्की का भारत आना दोनों ही देशो के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.

बता दें, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी भारत आ सकते हैं. कुछ सप्ताह पहले ही एनएसए अजित डोभाल ने पुष्टि की थी कि पुतिन इस साल के अंत में भारत आएंगे. रूसी मीडिया ने भी बताया है कि पुतिन 2025 के अंत में भारत जाएंगे.

पुतिन का दौरा, ऐसे वक्त में होने वाला है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस से तेल खरीदने के लिए भारत से गुस्सा हैं और भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के फैसले को तर्कहीन, अनुचित और बेवजह माना है. बता दें, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कर दिया है कि भारत अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बातचीत के लिए किसी भी कीमत पर अपनी शर्तों से पीछे नहीं हटेगा.

Exit mobile version