कश्मीर घाटी में पाक की फिर नापाक हरकत, सीमा पार से अखनूर इलाके में गोलीबारी-बीएसएफ का एक जवान घायल

कश्मीर घाटी में पाकिस्तान की ओर से अक्सर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश होती रहती है लेकिन सीमा पर मुश्तैद भारतीय जवान पाकिस्तान की इन हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देते हैं. ऐसी ही हरकत एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से की गई. इस बार सीमा पार से घाटी के अखनूर इलाके में गोलीबारी की गई. जिसका सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने माकूल जवाब दिया. हालांकि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. सीमा पार से हुई गोलीबारी के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

सीमा सुरक्षा बल जम्मू के पीआरओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर की सुबह करीब 2.35 बजे अखनूर इलाके में सीमा पार से अकारण गोलीबारी की गई. जिसका बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया. पाक गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. इसके बाद सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से अक्सर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश होती रहती है. लेकिन सेना के जवान उनकी इन कोशिशों को नाकाम कर देते हैं. ऐसी ही कोशिश रविवार-सोमवार की रात की गई. जब राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सेना के जवानों ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया और दो आतंकियों को मार गिराया.

बताया गया कि सेना के जवानों को घाटी में घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने इलाके में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में युद्ध सामग्री का सामान भी बरामद किया. जिसमें दो AK-47 और एक पिस्तौल भी शामिल थी.

मुख्य समाचार

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    ब्रिटेन: लंदन में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1.50 लाख लोग हुए शामिल

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ....

    Related Articles