Home ताजा हलचल पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि

पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि

0

इटावा| समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अपने समर्थकों के बीच नेताजी के नाम से मशहर मुलायम सिंह के बड़े बेट व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी.

मुखाग्नि देने से पहले अखिलेश ने सिर पर समाजवादी पार्टी (सपा) की लाल टोपी लगाई. अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘नेताजी-अमर रहें’ और ‘मुलायम सिंह यादव-अमर रहें, अमर रहें’ के मारे लगाए.

मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार जिस जगह किया गया वह यादव कुनबे का निजी श्मशान है. यहीं पर मुलायम की पहली पत्नी का भी अंतिम संस्कार किया गया था और उनकी समाधि भी यहीं बनी हुई है. बताया जा रहा है कि अब उनकी पत्नी मालती यादव के बगल में ही उनकी भी समाधि बनाई जाएगी. मुलायम सिंह यादव और मालती देवी के बेटे अखिलेश यादव हैं, जो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने ही मुलायम सिंह को मुखाग्नि भी दी.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा. क्या विपक्षी दलों के नेता, कई राज्यों के मुख्यमंत्री या फिर उद्योगपति और बॉलीवुड एक्टर्स, सभी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. इसके अलावा मुलायम सिंह के वे समर्थक भी थे जो कई मीलों की दूरी तय कर सैफई तक पहुंचे थे. इस जन सैलाब को देखकर ही मुलायम सिंह के कद का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें क्यों जननायक और धरतीपुत्र कहा जाता था.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव का सोमवार को गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित निजी मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उनके पार्थिव शरीर को सोमवार शाम सैफई लाया गया और उनकी ‘कोठी’ में रखा गया, जहां हजारों लोग ‘नेता जी’ को अंतिम विदा देने पहुंचे. यादव अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच ‘नेताजी’ के नाम से मशहूर थे.







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version