देखिए यूपी सीएम योगी का फौजी अंदाज, हाथ में हथियार.. टैंक पर सवार

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज हथियार के साथ नजर आए… दरअसल मौका था, लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ‘Know Your Army Festival-2024’ के उद्घाटन समारोह का, जहां सीएम योगी ने शिरकत की. इस दौरान योगी न सिर्फ अत्याधुनिक हथियारों के साथ दिखाए दिए, बल्कि उन्होंने मिसाइल और हेलिकॉप्टर आदि का निरीक्षण भी किया. गौरतलब है कि, सीएम योगी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इससे जुड़ी तमाम तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे टैंक पर सवार नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, लखनऊ में आज से आयोजित तीन दिवसीय ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024’ के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ.

सीएम योगी ने इस खास समारोह के उद्घाटन के पश्चात कहा कि, इस सेना दिवस के आयोजन के लिए लखनऊ को चुनने के लिए, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना का आभार व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारी देश की सेना, देश के 140 करोड़ लोगों के शौर्य का प्रतीक है.

सोशल मीडियो पर इस खास कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि, हमारे देश के युवा इस समारोह के माध्यम से भारतीय सेना को जान पाएंगे और सेना की शौर्य व पराक्रम के साक्षी बन सकेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि, इस ‘Know Your Army Festival-2024’ समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई.

बता दें कि, लखनऊ में आयोजित इस ‘Know Your Army Festival-2024’ मेले में सेना के कई अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है, साथ ही तमाम तरह के टैंक, रडार, आर्टिलरी गन, सहित कई पिस्टल, रॉकेट लॉन्चर इत्यादि को भी लोगों के सामने पेश किया गया है. खास बात ये है कि, इस मेले में एंट्री बिल्कुल मुफ्त है, हालांकि समय सीमा निर्धारित की गई है.

मुख्य समाचार

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    ब्रिटेन: लंदन में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1.50 लाख लोग हुए शामिल

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ....

    Related Articles