Home ताजा हलचल यूपी पुलिस को मिला अपना प्रतीक चिह्न, अब सिपाही से लेकर डीजीपी...

यूपी पुलिस को मिला अपना प्रतीक चिह्न, अब सिपाही से लेकर डीजीपी तक की वर्दी पर आएगा नजर

0
सांकेतिक फोटो

लखनऊ| यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) देवेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य पुलिस के ‘प्रतीक चिह्न’ का अनावरण किया। अब इस प्रतीक चिह्न को डीजीपी से लेकर सिपाही तक सभी अपनी वर्दी पर लगाएंगे. इसे वर्दी की दाहिनी जेब के ऊपर लगाया जाएगा.

पुलिस की भाषा में प्रतीक चिह्न को इनसिग्निया कहा जाता है. इस मौके पर चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर और अधिक प्रभावी पुलिसिंग के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने 15 अगस्त को प्रतीक चिह्न की परिकल्पना की थी और अब उप्र पुलिस के सभी रैंक के कर्मियों की वर्दी पर यह प्रतीक चिह्न सजेगा.

यूपी पुलिस के प्रतीक चिह्न में पुलिस कलर (नीले व लाल रंग) का उपयोग किया गया है और उसमें अशोक की लाट के नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है. नीचे उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा है और बीच में दो मछलियों की आकृति बनी हैं.

अब डीजीपी से लेकर सिपाही तक पुलिस चिह्न को वर्दी में दाहिनी ओर सीने पर नेमप्लेट के ऊपर धारण करेंगे. अभी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी वर्दी में बाजू पर उत्तर प्रदेश शासन का चिह्न धारण करते हैं.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version