पाकिस्तान के बाद भारत ने अब चीन और तुर्की पर भारत का एक्शन! ‘टीआरटी वर्ल्ड’ और ‘ग्लोबल टाइम्स’ का एक्स अकाउंट पर लगाया बैन

पाकिस्तान के बाद भारत ने अब चीन के खिलाफ भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है. दरअसल, भारत ने बुधवार (14 मई) को चीनी मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के अकाउंट को देश में बैन कर दिया. ग्लोबल टाइम्स, एक चीनी सरकार का मीडिया आउटलेट है. जो पूरी तरह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रचार करता है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के साथ पैदा हुए तनाव के चलते भारत ने पाकिस्तान के भी कई सैलिब्रिटी और नेताओं के एक्स अकाउंट्स को बैन कर दिया था. अब भारत ने चीन के खिलाफ भी ऐसा ही एक्शन लिया है.

दरअसल, आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ग्लोबल टाइम्स ने गलत जानकारी दी थी. जिसकी भारत ने कड़ी आलोचना की थी. इसके बाद अब भारत ने ग्लोबल टाइम्स के एक्स अकाउंट को बैन कर दिया.

चीन के अलावा भारत ने तुर्की के प्रसारक ‘टीआरटी वर्ल्ड’ का ‘एक्स’ अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया है.

इसी के साथ भारत ने चीनी मीडिया आउटलेट की कड़ी आलोचना की है. भारत ने चीनी मीडिया आउटलेट को गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों को सत्यापित करने और स्रोतों की जांच करने के लिए कहा. बता दें कि ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि पाकिस्तान वायु सेना (PFA) ने पाकिस्तान में कई ठिकानों पर रातभर भारतीय हवाई हमलों के जवाब में “एक और भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया” है. ग्लोबल टाइम्स ने “पाकिस्तानी सेना के अज्ञात स्रोतों” का हवाला देते हुए ये रिपोर्ट प्रकाशित की थी.

ग्लोबल टाइम्स की इस रिपोर्ट पर बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, “प्रिय @globaltimesnews, हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले आप अपने तथ्यों को सत्यापित कर लें और अपने स्रोतों की जांच कर लें.”

दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल ऑपरेशन सिंदूर को लेकर निराधार दावे फैला रहे हैं, जो जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जब मीडिया आउटलेट स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी शेयर करते है तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता की नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है.”

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles