BSNL से टूटा भरोसा: स्लो नेटवर्क से परेशान MP पुलिस ने 80 हजार सिम कार्ड करवाए Airtel में पोर्ट

मध्य प्रदेश पुलिस ने BSNL की धीमी नेटवर्क सेवा और इंटरनेट स्पीड से तंग आकर बड़ा कदम उठाया है। अब पुलिस विभाग के करीब 80,000 CUG (Closed User Group) सिम कार्ड BSNL से Airtel नेटवर्क में पोर्ट किए जा रहे हैं। यह फैसला पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा लिया गया, जो राज्यभर में लागू किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, BSNL की सेवाएं लंबे समय से कमजोर हैं – कॉल ड्रॉप, स्लो इंटरनेट और कई क्षेत्रों में नेटवर्क गायब रहना एक बड़ी समस्या बन गई थी। ऐसे में पुलिस के आपातकालीन कार्यों और कम्युनिकेशन में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस रेंज और जिलों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत 28 जून तक सभी सिम पोर्टिंग का कार्य पूरा करें। इसके लिए पुलिसकर्मियों को SMS भेजकर फॉर्म भरवाए गए और ₹10 का रीचार्ज करवा कर पोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू की गई।

BSNL के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब एक सरकारी विभाग इतने बड़े स्तर पर निजी टेलीकॉम ऑपरेटर को प्राथमिकता दे रहा है।

Airtel का चयन नेटवर्क कवरेज, तेज इंटरनेट स्पीड और विश्वसनीयता के कारण किया गया है। यह फैसला दर्शाता है कि यदि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां अपनी सेवाओं में सुधार नहीं करेंगी, तो सरकारी संस्थान भी अब विकल्पों की तलाश करने लगेंगे।

मुख्य समाचार

कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत पर हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान के भरतपुर व सीकर...

CCPA ने Drishti IAS पर लगाई ₹5 लाख की जुर्माना, UPSC रिज़ल्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन का आरोप

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने दिल्ली-एनसीआर स्थित कोचिंग...

Topics

More

    Related Articles