यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, देखें लिस्ट

यूपी में इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते नजर आ रही है. राज्य सरकार ने दस आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक महाराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं मथुरा के नगर आयुक्त आईएएस अनुनय झा को महाराजगंज का जिलाधिकारी पद सौंपा गया है.

राज्य सरकार की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार यूपी शासन में प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार संभाल रहे आईएएस एम. देवराज को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, यूपी शासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ एम के एस सुन्दरम को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पद सौंपा गया है.

यूपी शासन में चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का पद संभाल रहे पार्थ सारथी सेन शर्मा को वर्तमान पद के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव का पद संभाल रहे आईएएस अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी को चित्रकूटधाम मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है.

यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में मिशन निदेशक के पद पर तैनात आईएएस सी इन्दुमती को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. खाद्य-रसद विभाग की विशेष सचिव और यूपी राज्य खाद्य और आवश्यक वस्तु निगम में प्रबन्ध निदेशक का पद भार संभाल रही आईएएस अधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा बाराबंकी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार का ट्रांसफर झांसी के जिलाधिकारी के रुप में किया गया है.वहीं अब तक झांसी के जिलाधिकारी का पदभार संभाल रहे रविन्द्र कुमार द्वितीय को बरेली के जिलाधिकारी की कमान दी गई है.





मुख्य समाचार

सीएम धामी ने ढोल दमाऊ की थाप में भेलो खेलकर मनाया ईगास

देहरादन| मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में लोकपर्व ईगास बेहद...

देहरादून: ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर, छह छात्रों की मौत-एक गंभीर घायल

देहरादून| थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत ओएनजीसी के पास...

मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट, एक साल बाद इस दिन खेलेंगे अपना पहला मैच

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. टीम...

Topics

More

    सीएम धामी ने ढोल दमाऊ की थाप में भेलो खेलकर मनाया ईगास

    देहरादन| मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में लोकपर्व ईगास बेहद...

    इन 10 बड़े फैसलों के लिए याद किए जाएंगे डीवाई चंद्रचूड़

    मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो...

    Related Articles