Home ताजा हलचल केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को बहुत जल्द मिल सकती है...

केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को बहुत जल्द मिल सकती है खुशखबरी, 46 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता

0
सांकेतिक फोटो

केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को बहुत जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. जुलाई का महीना आने से पहले ही महंगाई भत्ते (DA) और डीआर (DR) में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जाने लगी है. बता दें कि मार्च के आखिर में ही केंद्र सरकार ने डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया था, जो साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 से लागू हो गया.

अब जुलाई में फिर से डीए और डीआर में इजाफा हो सकता है. इस बार भी बढ़ोतरी 4 फीसदी हो सकती है. बताते चलें कि डीआर यानी महंगाई राहत पेंशनभोगियों को मिलती है, जबकि डीए कर्मचारियों को मिलता है.

डीए-डीआर के साथ-सथ फिटमेंट फैक्टर में भी बढ़ोतरी की जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 18,000 रु से बढ़ कर 26,000 रु हो जाएगी. इस समय फिटमेंट फैक्टर 2.57 है. फिटमेंट फैक्टर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कैलकुलेट करते समय बहुत अहम होता है.

भत्तों के अलावा (डीए, ट्रेवल अलाउंट, हाउस रेंट अलाउंस आदि) बेसिक सैलरी को फिटमेंट फैक्टर यानी 2.57 से गुणा करके न्यूनतम वेतन निकलता है.

कितनी बढ़कर आएगी सैलरी
डीए बढ़ने के बाद जिसकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये होगी, उसमें 720 रुपये बढ़ जाएंगे. इस तरह सालाना उन्हें 8640 रुपये अधिक सैलरी मिलेगी. जिनकी बेसिक सैलरी 56900 रुपये हुई तो उन्हें 4 फीसदी अधिक डीए के लिहाज से हर महीने 2,276 रुपये ज्यादा मिलेंगे. सालाना उन्हें 27,312 रुपये का फायदा होगा.

हर साल 2 बार बढ़ता है डीए
सरकार हर साल दो बार डीए बढ़ाती है. पिछले साल महंगाई भत्ता 34 फीसदी था. इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे डीए बढ़कर 38 फीसदी हुआ गया. इस साल मार्च में डीए और 4 फीसदी बढ़ा. इससे ये 42 फीसदी हो गया.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version