Home ताजा हलचल डीजीसीए की स्पाइसजेट पर बड़ी कार्रवाई, 50 प्रतिशत उड़ानों पर लगाई रोक

डीजीसीए की स्पाइसजेट पर बड़ी कार्रवाई, 50 प्रतिशत उड़ानों पर लगाई रोक

0
सांकेतिक फोटो

डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 प्रतिशत उड़ानों पर रोक लगाई. विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को स्पाइसजेट को 8 सप्ताह की अवधि के लिए अपनी अधिकतम 50 प्रतिशत उड़ानें संचालित करने का आदेश दिया, जिन्हें गर्मियों के कार्यक्रम के लिए मंजूरी दी गई थी.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 6 जुलाई को स्पाइसजेट को 19 जून से उसके विमान में तकनीकी खराबी की कम से कम 8 घटनाओं के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

बुधवार को डीजीसीए के आदेश में कहा गया कि विभिन्न स्पॉट चेक, निरीक्षण के निष्कर्षों और स्पाइसजेट द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ नोटिस के जवाब के मद्देनजर, सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन सेवा के निरंतर निर्वाह के लिए, स्पाइसजेट के ग्रीष्म अनुसूची 2022 के तहत 8 सप्ताह की अवधि के लिए स्वीकृत प्रस्थान की संख्या को 50 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version