Home ताजा हलचल रसना ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन, 85...

रसना ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन, 85 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

0
अरीज पिरोजशॉ खंबाटा

सोमवार को रसना ग्रुप ने कहा कि उसके फाउंडर और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन हो गया है. ग्रुप की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 85 वर्षीय खंबाट का शनिवार को निधन हो गया. वह अरीज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के चेयरमैन भी थे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वह डब्ल्यूएपीआईजेड (पारसी ईरानी जरथोस्ती का विश्व गठबंधन) के पूर्व चेयरमैन और अहमदाबाद पारसी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे. बयान में कहा गया है, ”खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज की सेवा के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया.”

खंबाटा को लोकप्रिय घरेलू पेय ब्रांड रसना के लिए जाना जाता है, जिसे देश में 18 लाख खुदरा दुकानों पर बेचा जाता है. रसना अब दुनिया में सूखे/गाढ़े रूप में सबसे बड़ा शीतल पेय मैन्युफैक्चरर है.

बता दें कि अरीज पिरोजशॉ खंबाटा ने दुनिया भर में मशहूर ‘रसना’ ब्रैंड तैयार किया. यह महज 1 रुपये के किफायती दाम पर फलों से बना सूखे/गाढ़े रूप में शीतल पेय बेचता है. रसना ग्रुप के मुताबक, यह विटामिन और कई पोषक-तत्‍वों के साथ लाखों भारतीयों की प्‍यास बुझाता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version