Home ताजा हलचल 2000 रुपये के नोटों को लेकर आरबीआई का बड़ा अपडेट! अभी भी...

2000 रुपये के नोटों को लेकर आरबीआई का बड़ा अपडेट! अभी भी 8897 करोड़ रुपये के नोट बाजार में मौजूद

0
सांकेतिक फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सर्कुलेशन से बाहर किए 2000 रुपये के नोटों को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. 2000 रुपये चलन से बाहर हुए 9 माह बीत चुके हैं. मगर इसके बाद भी हजारों करोड़ मूल्य के ये बड़े नोट बाजार में मौजूद हैं. इनकी वापसी अभी तक नहीं हो पाई है. रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बाजार में मौजूद इन नोटों की कुल कीमत 8,897 करोड़ रुपये है. इस दौरान बड़े नोटो को बंद करने से हुए फायदे भी आरबीआई ने गिनाए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने बताया कि 31 जनवरी 2024 तक 2 हजार रुपये के करीब 97.5 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके थे. इसके बाद महज 2.5 फीसदी नोट ही अब जनता के पास बाकी रह गए हैं.

इन्हें अब तक आरबीआई के बैंकिंग कार्यालयों या फिर पोस्ट ऑफिस के जरिए बैंकिंग प्रणाली में जमा नहीं कराया जा सका है. इसकी कीमत 8,897 करोड़ रुपये तक है. आपको बता दें कि बीते साल रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये की नोटबंदी कर दी थी. 19 मई, 2023 को चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों की कुल कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपये थी.

एक माह में 433 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोटों को सर्कलेशन से बाहर करने के बाद आरबीआई ने 23 मई 2023 से इन नोटों की वापसी को लेकर सुविधा दी थी. इसकी डेडलाइन 30 सितंबर 2023 तक की गई. मगर इस तय तिथि तक बड़ी संख्या में गुलाबी नोट मार्केट में थे. इस कारण केंद्रीय बैंक ने नोट वापसी की डेडलाइन को आगे बढ़ाते हुए 7 अक्टूबर कर दिया. इस समय सीमा के खत्म होने पर आरबीआई ने दोबारा से राहत दी. कुछ बदलाव के संग 8 अक्टूबर से लोगों को आरबीआई के 19 कार्यालयों के जरिए नोट वापसी की प्रक्रिया जारी रही. इसके साथ पोस्ट ऑफिस की मदद से ये काम करने की सुविध भी दी गई.

इसके बावजूद नोट वापसी में गति नहीं देखी गई. 29 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक माह भर में महज 433 करोड़ रुपये ही आरबीआई के पास वापस आ गए. आपको बता दें कि 29 दिसंबर 2023 को बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का आंकड़ा 9,330 करोड़ रुपये का था.








Exit mobile version