Home ताजा हलचल बजट 2023: ये चीजें अब और ढीली कराएंगी आपकी जेब, जानें-...

बजट 2023: ये चीजें अब और ढीली कराएंगी आपकी जेब, जानें- क्या हुआ सस्ता और महंगा-पढ़े बजट भाषण की 5 बड़ी बातें

0

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (एक फरवरी, 2023) को देश का बजट 2023 पेश किया. उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि क्या चीजें महंगी होंगी और किन चीजों के दाम घटेंगे.

नई दिल्ली स्थित संसद भवन में अपने भाषण के दौरान वह बोलीं- सरकार ने मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए विभिन्न इनपुट्स के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव किया है. टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 फीसदी किया गया है. किचन इलेक्ट्रिसिटी चिमनी पर कस्टम ड्यूटी साढ़े सात फीसदी से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है.

उन्होंने आगे बताया कि सोने की ईंट से बनाए जाने वाले सामान/आभूषण पर बुनियादी कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है. कंपाउंडेड रबड़ पर भी इंपोर्ट ड्यूटी में इजाफा कर दिया गया है. यह 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है, जबकि सिगरेट पर 16 फीसदी टैक्स बढ़ा दिया गया है.

आइए, जानते हैं कि अब किन चीजों के लिए आपको और जेब ढीली करनी होगी और क्या चीजें आपके बजट पर थोड़ी राहत भरी रहेंगी:

क्या-क्या हुआ सस्ता-:
मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस सस्ते होंगे.
विदेश से आने वाली चांदी सस्ती होगी
एलईडी टीवी और बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी
कुछ टीवी पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है
इलेक्ट्रिक कारें, खिलौने और साइकिल सस्ती होंगी
हीट क्वायल पर कस्टम ड्यूटी घटाई

क्या-क्या हुआ महंगा-:
सोना-चांदी और प्लेटिनम महंगा होगा.
सिगरेट महंगी होगी, ड्यूटी बढ़ाकर 16 परसेंट की गई
इंपोर्टेड दरवाजे और किचन चिमनी
विदेशी खिलौने

बजट भाषण की बड़ी बातें-:
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की सीमा को बढ़ा कर 30 लाख रुपये किया गया है.
मासिक आय खाता स्कीम के तहत भी मौजूदा 4.5 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 9 लाख रुपये किया जा रहा है.
महिला सम्मान बचत पत्र जारी किए जाएंगे जिनकी मियाद दो साल के लिए होगी और इनके तहत किसी महिला या बालिका के नाम से दो साल के लिए, दो लाख रुपये जमा करवाए जा सकेंगे.
संस्थाओं के लिए कॉमन ID PAN होगा. MSME की जब्त की गई 95% राशि वापस की जाएगी. कोरोना महामारी में जब्त की गई राशि वापस की जाएगी.
ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजन 4.0 की शुरुआत की जाएगी. देश में 30 ‘स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ स्थापित किए जाएंगे.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version