Home ताजा हलचल नहीं बढ़ेगी 2000 के नोट बदलने की डेडलाइन, आज आखिरी मौका, फिर...

नहीं बढ़ेगी 2000 के नोट बदलने की डेडलाइन, आज आखिरी मौका, फिर कागज के टुकड़े बराबर रह जाएगी वैल्यू

0
सांकेतिक फोटो

2000 रुपये के नोट को बदलने की डेडलाइन पर रिजर्व बैंक ने स्थिति साफ कर दी है. सेंट्रल बैंक ने साफ कहा है कि लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए और समय नहीं मिलने वाला है. अगर आज तक नोट नहीं बदले गए तो कल से उनकी वैल्यू सिर्फ कागज के एक टुकड़े के बराबर रह जाएगी. मिंट की एक रिपोर्ट में न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा गया है, रिजर्व बैंक ने यह साफ कर दिया है कि वह 2000 रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाने वाला है. ऐसे में आपके पास 2000 के नोट बदलने का आज आखिरी मौका है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया था कि रिजर्व बैंक विदेश में रहने वाले भारतीयों और एनआरआई के लिए 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन को आगे 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा सकता है. अब अगर एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो मतलब निकलता है कि 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए आज के बाद समय नहीं मिलने वाला है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था. इसके लिए बैंक ने लोगों को 4 महीने का वक्त दिया था ताकि वे आसानी से अपने बैंक या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पुराने नोट बदल सकें. इसकी डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 यानी शनिवार को खत्म हो रही है. अगर आपने अभी तक इस काम को नहीं किया है तो आज आपके पास आखिरी मौका है. ध्यान रखें, रिजर्व बैंक ने एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये तक के 2000 के नोट बदलने की लिमिट तय कर रखी है.

2 सितंबर को रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक करीब 93 फीसदी 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. ऐसे में इ नोटों की कुल वैल्यू 3.32 लाख करोड़ रुपये है. वहीं अभी भी करीब 24,000 करोड़ रुपये यानी 7 फीसदी राशि का बैंकिंग सिस्टम में आना बचा हुआ है. मिंट में छपी खबर के मुताबिक अलग-अलग बैंकों से लिए गए डाटा के मुताबिक 87 फीसदी जमा किए नोटों की राशि को बैंक खाते में डिपॉजिट कर दिया गया है. वहीं बाकी 13 फीसदी राशि को दूसरे नोटों से एक्सचेंज कर दिया गया है.

Exit mobile version