Home ताजा हलचल अब आप यूपीआई से निकाल सकेंगे एटीएम से कैश नहीं पड़ेगी डेबिट...

अब आप यूपीआई से निकाल सकेंगे एटीएम से कैश नहीं पड़ेगी डेबिट कार्ड की जरूरत, जानिए पूरा प्रोसेस

0

देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक नई एटीएम (ATM) सर्विस शुरू की है. बैंक ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल (ICCW) सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत आप इसके एटीएम पर UPI का उपयोग करके कैश निकाल सकेंगे.

मई 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा था कि वे ग्राहकों को अपने एटीएम पर इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस कैश विदड्रॉल का ऑप्शन भी प्रोवाइड करें. हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा की इस नई सर्विस की कुछ सीमाएं भी हैं.

ये हैं नई सर्विस लिमिट
इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सर्विस के जरिए आप एक दिन में केवल 2 बार ही एटीएम से कैश निकाल सकेंगे
एक ट्रांजेक्शन की लिमिट 5,000 रु रखी गई है. यानी आप एक बार में अधिकतम 5000 रु निकाल सकेंगे
दिन में अधिकतम दो ट्रांजेक्शन और एक बार में अधिकतम 5000 रु की लिमिट के साथ आप डेली ज्यादा से ज्यादा 10,000 रु ही निकाल पाएंगे

ये है कैश निकालने का प्रोसेस
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर जाएं
‘यूपीआई कैश विदड्रॉल’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें
जितना पैसा निकालना है वो राशि दर्ज करें, जिसके बाद एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखेगा
ICCW के लिए इनेबल्ड UPI ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन करें
एटीएम से कैश निकालने के लिए मोबाइल फोन पर यूपीआई पिन दर्ज करके ट्रांजेक्शन को अथॉराइज्ड करें
यदि एक से अधिक बैंक खाते एक ही यूपीआई आईडी से लिंक्ड हैं, तो आईसीसीडब्ल्यू आपको उनमें से कोई एक अकाउंट चुनने की सुविधा देता है.

इन ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा
दूसरे पार्टिसिपेटिंग इश्यूइंग बैंकों के ग्राहक जो अपने मोबाइल फोन पर भीम यूपीआई (BHIM UPI), बॉब वर्ल्ड (BoB World) यूपीआई, या किसी अन्य आईसीसीडब्ल्यू-इनेबल्ड यूपीआई ऐप का उपयोग करते हैं, वो भी डेबिट कार्ड के बिना बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कैश निकाल सकेंगे.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version