Home करियर एनटीए जारी किया सीयूईटी का रिजल्ट, ऐसे करे डाउनलोड

एनटीए जारी किया सीयूईटी का रिजल्ट, ऐसे करे डाउनलोड

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2022 का रिजल्ट (CUET UG Result 2022) जारी कर दिया है.

उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CUET UG Result 2022) चेक कर सकते हैं.

NTA ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच छह चरणों में CUET UG 2022 परीक्षा आयोजित की, जो विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए पहली कॉमन प्रवेश परीक्षा थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuet.samarth.ac.in/ पर क्लिक करके भी CUET UG 2022 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना रिजल्ट (CUET UG Result 2022) (CUET UG Result 2022) देख सकते हैं.

CUET UG 2022 की परीक्षा देशभर के 259 शहरों और नौ शहरों में 489 केंद्रों में आयोजित की गई थी. CUET (UG) परीक्षा के चौथे और अंतिम दिन दोनों स्लॉट में भारत के बाहर चार (मस्कट, रियाद, दुबई और शारजाह) सहित 239 शहरों में 444 परीक्षा केंद्रों में 1,40,559 उम्मीदवारों के लिए सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी.

CUET UG 2022 की परीक्षा में लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. NTA के अनुसार पहले स्लॉट में 8,10,000 जबकि दूसरे स्लॉट में 6,80,000 ने भाग लिया.

CUET UG Result 2022 ऐसे करें चेक
CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CUET UG Result 2022 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका CUET UG Result 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CUET UG Result 2022 चेक करें और इसे सेव करें.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version