Home करियर सीएसआईआर नेट परीक्षा 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, पढ़े पूरी डिटेल

सीएसआईआर नेट परीक्षा 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, पढ़े पूरी डिटेल

0

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर नेट परीक्षा 2022 के लिए पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, सीएसआईआर द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 सितंबर के महीने में आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों को बता दें कि सीएसआईआर नेट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी csirnet.nta.nic.in पर 17 अगस्त तक बढ़ा दी गई है.

सीएसआईआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीएसआईआर नेट 2022 परीक्षा 16 से 19 सितंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी. सीएसआईआर और एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है. परीक्षा से जुड़ा शेड्यूल नीचे इस आर्टिकल में दिया गया है.

शेड्यूल-:
आवेदन करने की आखिरी डेट
17 अगस्त, 2022 शाम 5 बजे तक

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी डेट
17 अगस्त, 2022 रात 11:50 बजे तक

सुधार विंडो
19 अगस्त से 23 अगस्त, 2022

सीएसआईआर नेट परीक्षा की डेट्स
16 से 19 सितंबर, 2022

अक्टूबर में आयोजित होने वाली संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने की सलाह दी जाती है-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर,’सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें या फिर मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
आवेदन पत्र भरें व डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें.

उम्मीदवारों को बता दें कि पुराने शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. हालांकि, सीएसआईआर और एनटीए ने उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए और समय देने का फैसला किया है. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि अब 17 अगस्त, 2022 है.






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version