सलमान खान के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई रिपोर्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी एक्टिंग के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए मशहूर हैं. वह आए दिन अपने ट्वीट और राजनीतिक टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह कई बार अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं.

हालांकि, इस पर उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. हाल ही में स्वरा भास्कर एक लेटर मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. ये लेटर उनके मुंबई के वर्सोवा स्थित घर पर भेजा गया है.

इसके बाद स्वरा भास्कर ने शिकायत दर्ज कराई है. स्वरा भास्कर ने लेटर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. वहीं, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में आ गए हैं. बताते चलें कि जून की शुरुआत में सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिला था.

स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटर को शेयर किया है. ये लेटर हाथ से हिंदी में लिखा गया है. इस लेटर में वीर सावरकर का अपमान करने पर स्वरा भास्कर को चेतावनी दी गई है. लेटर में कहा गया है कि वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

इसके साथ ही इसमें गालियों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है. लेटर के आखिर में ‘इस देश के नौजवान’ के रूप में साइन किए गए थे. स्वरा भास्कर ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘देश के नौजवान तो खैर सड़कों पर नौकरी की मांग कर रहे हैं. पर एक प्रजाति महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी सब सहेगी, बस ऐतिहासिक सच और तथ्य नहीं सहेगी! इतना रोष पर नम्बर रेवारी में बैठे किसी चाचा का डाला है भाई ने!’



मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles