बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक और आलीशान अपार्टमेंट खरीदा

अगले महीने 11 अक्टूबर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल के हो जाएंगे. इसके बावजूद भी महानायक अभी भी उसी रफ्तार से फिल्मों में काम कर रहे हैं. पिछले दिनों 9 सितंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. ‌

इन दिनों में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में होस्ट कर रहे हैं. ‌बता दें कि अमिताभ बच्चन गाड़ियों के भी बहुत शौकीन. उनके पास कई इंपोर्टेड महंगी गाड़ियां हैं. अब अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक और आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. ‌ हालांकि अभी उन्होंने यह नया अपार्टमेंट कितने का खरीदा है यह मालूम नहीं हो सका है.

अमिताभ बच्चन ने मुंबई में करीब 12000 स्क्वायर फीट में फैली प्रॉपर्टी खरीदी है. उन्होंने ये प्रॉपर्टी पार्थेनन सोसाइटी की 31वीं फ्लोर पर खरीदी है. उनसे जुड़े एक सोर्स ने इस बात को कंफर्म करते हुए ई-टाइम्स से कहा, ‘बिग बी यहां नहीं रहेंगे. उन्होंने इस प्रॉपर्टी को इन्वेस्टमेंट के लिए खरीदा है’.

अमिताभ बच्चन के पहले से मुंबई में 6 बंगले हैं. पहला ‘जलसा’, जो करीब 10 हजार वर्गफीट में फैले हुआ है, उसमें वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. दूसरा बंगला ‘प्रतीक्षा’ है, जहां वे ‘जलसा’ में शिफ्ट होने से पहले अपने पेरेंट्स के साथ रहते थे. तीसरा बंगला ‘जनक’, जहां उनका ऑफिस है और चौथा बंगला ‘वत्स’ है.

इन सबके अलावा 2013 में भी उन्होंने करीब 60 करोड़ रुपए का बंगला ‘जलसा’ के ठीक पीछे खरीदा था. छठी प्रॉपर्टी, जो उन्होंने पिछले साल खरीदी थी. हाल ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ का फर्स्ट लुक शेयर किया. अमिताभ के पास अभी करीब 7 फिल्में हैं. इनमें ‘गणपत’, ‘ऊंचाई’, ‘घूमर’, Project K, ‘बटरफ्लाई’, ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ और ‘गुडबाय’ शामिल हैं.

मुख्य समाचार

नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    आतंक के बीच बड़ा फैसला: पूर्व R&AW चीफ आलोक जोशी बने NSAB के नए अध्यक्ष

    ​भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का...

    Related Articles