आज कैंची धाम का 61वां स्थापना, नीब करौरी बाबा के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

कैंची धाम का आज 61वां स्थापना दिवस है. आज सुबह से ही नीब करौरी बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है. इसका अंदाजा कैंची मेले से एक दिन पहले शुक्रवार की शाम को यहां पहुंचे 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को देखकर लगाया जा सकता है.

कैंची धाम का आज 61वां स्थापना दिवस है और ऐसे में नीब करौरी बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा है. कैंची धाम में रविवार की सुबह 4.45 बजे बाबा नीब करौरी महाराज के साथ मंदिर के देवी-देवाताओं को प्रसाद का भोग लगाने के साथ मालपुए का प्रसाद बंटना शुरू हो गया है. प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं को हल्द्वानी, भीमताल, भवाली और नैनीताल के श्रद्धालुओं को शटल सेवा से भेजा जा रहा है. मंदिर के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि बाबा को भोग लगाने के साथ प्रसाद बंटना शुरू हो गया है.

कैंची धाम मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 600 शटल वाहन लगाए हैं. वहीं व्यवस्था जांचने के लिए डीएम भी शटल से कैंची धाम पहुंची. रविवार को कैंची धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा. देखते ही देखते यहां लगभग दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई. जिसको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस चप्पे- चप्पे पर लगी रही. वहीं भीमताल, भवाली, नैनीताल व अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं के वाहन रोककर शटल से कैंची धाम भेजा.

वहीं व्यवस्था देखने पहुंची डीएम भी शटल से कैंची धाम पहुंची. उन्होंने कहा कि भारी संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे हैं. जिनको सुगमता के साथ बाबा के दर्शन कराए जा रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि व्यवस्थाएं बनाने के लिए काठगोदाम, नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची जगह- जगह पुलिस लगाई गई है. ताकि पर्यटकों व श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

मुख्य समाचार

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    ब्रिटेन: लंदन में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1.50 लाख लोग हुए शामिल

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ....

    Related Articles