ताजा हलचल

असम के मशहूर सिंगर और एक्टर जुबीन गर्ग का निधन, स्कूबा डाइविंग रही मौत की वजह

इस समय इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि असम के मशहूर सिंगर और एक्टर जुबीन गर्ग का शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, जुबीन अपनी मृत्यू के समय सिंगापुर में थे और उनकी मौत की वजह स्कूबा डाइविंग रही.

दरअसल, फेमस सिंगर जुबीन गर्ग इन दिनों सिंगापुर में नॉर्थ इस्ट फेस्टिवल अटेंड करने गए थे. ये फेस्टिवल 19-21 सिंतबर को होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से रेसक्यू किया और हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. ऐसे में इस खबर के आते ही फैंस के साथ-साथ इंडसट्री को भी तगड़ा झटका लगा है.

वहीं राजनेता रिपुन बोरा ने ज़ुबीन गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा कि, ‘हमारे सांस्कृतिक प्रतीक ज़ुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा सदमा और दुख हुआ है. उनकी आवाज, संगीत और अदम्य साहस ने असम और उसके बाहर की पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना शांति से विश्राम करें, लीजेंड #ज़ुबीनगर्ग..’

आपको बता दें कि जुबीन ने कई हिट गाने गाए हैं. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी कई सुपरहिट गाने दिए, जिसमें ‘या अली’ और ‘दिल तू ही बता’ भी शामिल है.

Exit mobile version