‘पठान’ के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड का निर्देश, रिलीज से पहले फिल्म में करें बदलाव

शाहरुख खान की आगामी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग…’ को लेकर हुए हालिया विवाद पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने बयान जारी किया है.

उन्होंने कहा कि फिल्म पठान से जुड़े सभी सवालों को शांत करने के लिए, मैं बता दूं कि यह फिल्म हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी एग्जामिनेशन कमिटी के पास पहुंची थी और निर्धारित जांच प्रक्रिया से गुजरी. प्रसून जोशी के मुताबिक सीबीएफसी एग्जामिनेशन कमिटी ने ‘पठान’ के निर्माताओं को विवादित गाने सहित फिल्म में सुझाए गए अन्य बदलावों को लागू करने और थिएटर में रिलीज से पहले संशोधित संस्करण को सीबीएफसी के सामने प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है.

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने अपने बयान में कहा, ‘सीबीएफसी हमेशा रचनात्मक अभिव्यक्ति (Creative Expression) और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच सही संतुलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह मानता है कि सभी हितधारकों के बीच सार्थक संवाद के माध्यम से किसी भी विवाद का समाधान ढूंढा जा सकता है.

जब तक सुझाए बदलावों पर काम होता है, मैं ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है. हमें ध्यान देना होगा इसे किसी किस्से के जरिए ना परिभाषित किया जाए, जो सच और वास्तविकता से ध्यान भटकाए. जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच भरोसे को बचाए रखना बहुत जरूरी है. क्रिएटर्स को इसी दिशा में काम करना चाहिए.’

हालांकि, प्रसून जोशी की ओर से यह नहीं बताया ​गया कि पठान फिल्म में क्या बदलाव करने के सुझाव दिए गए हैं. अब फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा कि क्या बदलाव हुए हैं. इस बीच ‘बेशरम रंग’ के बाद ‘पठान’ फिल्म का दूसरा गाना ‘जियो पठान’ भी हिट हुआ है. शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

मुख्य समाचार

त्योहारी सीजन से पहले उत्तराखंड में जीएसटी की संशोधित दरें जारी

देहरादून| वित्त विभाग ने राज्य में प्रमुख उपभोक्ता...

ICC WOMEN WC 2025: श्रेया घोषाल ने गाया थीम सॉन्ग, गाने ने फैंस में भर दिया जोश

आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर...

Topics

More

    त्योहारी सीजन से पहले उत्तराखंड में जीएसटी की संशोधित दरें जारी

    देहरादून| वित्त विभाग ने राज्य में प्रमुख उपभोक्ता...

    Related Articles