अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही नामचीन गायिका अनुराधा पौडवाल, बीजेपी में हुई शामिल

नामचीन गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही है. दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में अनुराधा पौडवाल ने पार्टी की सदस्यता ली.

चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. इससे पहले अनुराधा पौडवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पद्म पुरस्कार से सम्मानित अनुराधा पौडवाल केदरनाथ में कुछ सामाजिक कार्य करने करने की इच्छा जताई हैं. इसीलिए वो बीजेपी में शामिल हुई हैं.

पार्टी में शामिल होने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे खुशी मिल रही है कि मैं आज उन लोगों के साथ ज्वाइन कर रही हूं, जिनका सनातन से गहरा नाता है. मैंने फिल्म इंडस्ट्री में गाने के बाद भक्ति गाने भी गाए हैं. जिस वक्त रामलला की स्थापना हुई, वहां मुझे गाने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles