बॉलीवुड के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा गिरफ्तार, पत्‍नी ने लगाया कार चढ़ाकर जान से मारने का आरोप

बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कमल के खिलाफ धारा 279 और 338 के तहत मुंबई के अंबोली थाने में केस दर्ज किया है. दरअसल कमल ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी यास्मीन को कार से कुचलकर मारने की कोशिश की थी. इसके बाद यास्मीन ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.

कमल किशोर मिश्रा की पत्नी यास्मीन ने अपने आरोप में कहा, ’19 अक्टूबर को जब मैं घर पहुंची तो वो (पति) अपनी गाड़ी में बैठकर मॉडल आयशा सुप्रिया मेमन के साथ रोमांस कर रहे थे. वो दोनों काफी क्लोज थे. दोनों को साथ में देखते ही मैंने गाड़ी का शीशा खटखटाया और शीशा नीचे करने को कहा कि मुझे कुछ बात करनी है, लेकिन कमल ने मेरी एक नहीं सुनी और गाड़ी मोड़ कर भागने लगे.’

यास्मीन ने आगे कहा, ‘मैंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर गाड़ी चढ़ा दी. इस वजह से मेरे सिर में काफी चोट आई है. कमल ने थोड़ी सी भी इंसानियत नहीं दिखाई. उन्होंने गाड़ी से उतर कर देखा तक नहीं कि मैं जिंदा हूं या मर गई. हमारा 9 साल का रिश्ता है, लेकिन उस इंसान ने 9 सेकेंड भी मेरे बारे में नहीं सोचा.’

कौन हैं कमल किशोर
कमल किशोर मिश्रा इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं. वो यूपी के रहने वाले हैं. उन्होंने 2019 में बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था. कमल One Entertainment Film Productions नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. उन्होंने फिल्म ‘खली बली’, ‘देहाती डिस्को’, ‘फ्लैट नंबर 420’, ‘शर्मा जी की लग गई’ जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

https://twitter.com/ANI/status/1585294131970334720

मुख्य समाचार

कोविड वैक्सीन और अचानक हृदय संबंधी मौतों के बीच कोई संबंध नहीं: रिपोर्ट

कर्नाटक में सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने अचानक...

हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में बड़ी कामयाबी: पांच उग्रवादी गिरफ्तार, साजिशों का खुलासा

मणिपुर के हिंसा-ग्रस्त इम्फाल ईस्ट जिले में सुरक्षा बलों...

Topics

More

    कोविड वैक्सीन और अचानक हृदय संबंधी मौतों के बीच कोई संबंध नहीं: रिपोर्ट

    कर्नाटक में सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने अचानक...

    उत्तराखंड में बारिश का कहर, यमुनोत्री मार्ग बंद-पुल ढहा

    उत्तरकाशी| सोमवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री...

    Related Articles