चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा बनीं मिस वर्ल्ड, भारत की सिनी शेट्टी टॉप-4 की रेस से हुईं बाहर

चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिजकोवा ने 71वां मिस वर्ल्ड खिताब जीत लिया है. 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मिस वर्ल्ड फाइनल का आयोजन किया गया, जहां क्रिस्टीना ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया.

क्रिस्टीना के नाम की घोषणा की गई और उन्हें विनर का ताज पहनाया गया. आपको बता दें कि इस साल ब्यूटी पेजेंट में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. क्रिस्टीन ने 120 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिस वर्ल्ड के खिताब पर कब्जा जमाया.

इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से सिनी शेट्टी ने भाग लिया था. हालांकि, वह खिताब के करीब पहुंचकर रेस से बाहर हो गईं. वह टॉप-8 सूची में जगह बनाने में सफल रहीं लेकिन जब टॉप 4 प्रतिभागियों का चयन किया गया तो वह दौड़ में जगह बनाने में असफल रहीं. आपको बता दें, सिनी का जन्म कर्नाटक में हुआ था. हालांकि, उनकी शिक्षा मुंबई में हुई. उन्होंने 2022 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता है.

मिस वर्ल्ड 2024 को आयोजन करण जौहर ने शानदार तरीके से होस्ट किया. करण जौहर के साथ मिस वर्ल्ड 2013 फिलीपींस की मेगन यंग ने दिया. इसके अलावा नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ के साथ-साथ मशहूर सिंगर शान भी इस मौके पर अपने मधुर गीतों से रंग जमाया.

आपको बता दें कि मिस वर्ल्ड का आयोजन 28 साल बाद किया गया है, इससे पहले साल 1996 में 46वां संस्करण कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित किया गया था.



मुख्य समाचार

नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    आतंक के बीच बड़ा फैसला: पूर्व R&AW चीफ आलोक जोशी बने NSAB के नए अध्यक्ष

    ​भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का...

    Related Articles