लद्दाखवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार ने लद्दाख क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए 786 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से एक नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी और वर्तमान में संचालित एसएनएम अस्पताल (Sonam Norboo Memorial Hospital) का विस्तार और आधुनिकीकरण किया जाएगा।
सरकार की इस पहल से लद्दाख में चिकित्सा शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और क्षेत्रीय छात्रों को डॉक्टर बनने के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एसएनएम अस्पताल अब और अधिक रोगियों का इलाज कर पाएगा। यह अस्पताल क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं देने में सक्षम होगा।
यह निर्णय लद्दाख के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लिया गया है, जिससे न केवल स्वास्थ्य सेवाएं सशक्त होंगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय और लद्दाख प्रशासन मिलकर इस परियोजना को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने की दिशा में काम कर रहे हैं।