महादेव बेटिंग ऐप केस में अब कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी से होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा समन

महादेव बेटिंग ऐप केस में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के बाद अब तीन और नाम ईडी के रडार में आ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान को समन जारी किया है. सभी को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के ‘महादेव’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है. इसे लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी के पास है. पेश मामले में ईडी ने अभिनेता रणबीर कपूर को समन जारी कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है.

जांच के दौरान अब इस केस में कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान की कथित संलिप्तता सामने आई है. यही वजह है कि तीनों को प्रवर्तन निदेशालय ने पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों को किस तारीख को पेश होने के लिए कहा गया है.

जांच के दौरान सामने आया है कि कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर की यूएई में शादी हुई थी, जिसमें सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म किया था. परफॉर्म करने के लिए इन सेलिब्रिटी ने अपनी फीस कैश में ली थी. ईडी इसी के कनेक्शन की जांच कर रही है. क्या हवाला के जरिए इस पैसे को यूएई से भारत लाया गया था. इस बारे में ईडी की जांच जारी है.

क्या है महादेव बेटिंग ऐप केस?
ईडी के मुताबिक., कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई से ऐप संचालित कर रहे थे. उसने आरोप लगाया कि वे नए उपयोगकर्ताओं का पंजीकरण करने के लिए ‘ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करते थे, आईडी बनाते थे एवं बहु स्तरीय बेनामी बैंक खातों के नेटवर्क से धनशोधन करते थे. अधिकारियों ने बताया कि ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि ‘महादेव ऑनलाइन बुक ऐप’ का संचालन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित प्रधान कार्यालय से किया जाता था. उन्होंने बताया कि वे अपने जानकारों को ‘फ्रेंचाइजी’ के जरिये खोली गई शाखाओं को कारोबार का अधिकार 70-30 के लाभ अनुपात पर देते थे.

मुख्य समाचार

भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

Topics

More

    भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

    दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

    Related Articles