Home ताजा हलचल चोल राजवंश कहानी लेकर आ रहे है मणिरत्नम, इस दिन रिलीज ‘पोन्नियन...

चोल राजवंश कहानी लेकर आ रहे है मणिरत्नम, इस दिन रिलीज ‘पोन्नियन सेल्वन’

0

चार साल के ब्रेक के बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बड़े परदे पर कमबैक करने जा रहीं और उनकी कमबैक फिल्म मणिरत्नम निर्देशित पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ है. चर्चा है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आएंगी.

वे रानी नंदिनी और उनकी मां मंदाकिनी देवी दोनों के किरदार निभाएंगी. फिल्म से ऐश्वर्या का लुक पहले ही रिलीज हो चुका है. अब मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट टीजर रिलीज किया है जिसमें ‘बाहुबली’ जैसी झलक देखी जा सकती है. टीजर में कुछ योद्धा किले की चोटी पर चोल राजवंश का परचम लहराते नजर आ रहे हैं.

500 करोड़ रुपए के मेगा बजट में बनी यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट 30 सितंबर को पांच भाषाओं (तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़) में रिलीज होगा. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा विक्रम, कर्थी, जयम रवि, तृषा कृष्णन, शोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी होंगे. इस फिल्म को मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है.

इस फिल्म में काम करने का मौका देने के लिए ऐश्वर्या पहले ही मेकर्स का आभार जता चुकी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर धन्य हो गई हूं. यह मेरे लिए एक सपने का पूरा होने जैसा है. इस फिल्म पर काम करने का मेरा अनुभव बेहद शानदार रहा है.’ खबरों की मानें तो इस फिल्म का टीजर 7 जुलाई को तमिलनाडु में लॉन्च होने वाला था पर किसी कारण वश इसे टाल दिया गया है.

यह फिल्म दक्षिण के महान लेखक कल्कि कृष्ण्मूर्ति के 1955 में लिखे गए उपन्यास ‘पोन्नियन सेल्वन’ पर आधारित है. फिल्म की कहानी 10वीं सदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है. यह फिल्म चोल साम्राज्य के शक्ति संघर्ष की कहानी बयां करेगी. इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियन सेल्वन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासकों में से एक राजराजा चोल बनने की कहानी को दिखाया गया है. मणिरत्नम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के म्यूजिक की कमान हमेशा की तरह ए आर रहमान ही संभालेंगे. दोनों 1992 से लेकर अब तक साथ में 19 फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version