तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर खोला नाना पाटेकर के खिलाफ मोर्चा, बोली-अगर मुझे कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार वो ही होंगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर नाना पाटेकर पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है, तो इसके जिम्मेदार नाना और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त होंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं. दरअसल कुछ साल पहले मीटू मूवमेंट के दौरान तनुश्री ने नाना पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया था.

तनुश्री ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘अगर कभी भी मुझे कुछ होता है, तो ये जान लीजिए कि #metoo के आरोपी नाना पाटेकर और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त इसके जिम्मेदार होंगे. ये बॉलीवुड माफिया कौन हैं? ये वही लोग हैं, जिनका नाम बार-बार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आता रहता है.’

तनुश्री ने आगे लिखा, ‘इनकी फिल्में मत देखिए, उन्हें पूरी तरह बॉयकॉट कीजिए और उनसे बदला लीजिए. उन सभी लोगों से बदला लीजिए, जिन्होंने मेरे बारे में गलत बातें फैलाई हैं. उनकी लाइफ नरक बना दीजिए क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया है. भले ही कानून फेल हो जाए, लेकिन मुझे इस महान देश के लोगों पर बहुत भरोसा है. जय हिंद…फिर मिलेंगे.’

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर नवंबर 2018 में आरोप लगाए थे, कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. इसक मामले के बाद नाना के हाथ से फिल्म ‘हाउसफुल 3’ समेत कई प्रोजेक्ट्स निकल गए थे. लेकिन जून 2019 में उन्हें इस केस से क्लीन चिट दे दी गई थी.

तनुश्री दत्ता की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनका जन्‍म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उसके बाद साल 2004 में उन्होंने मिस इंडिया यूनिवर्स के खिताब अपने नाम किया. उन्होंने बॉलीवुड में ‘आशिक बनाया आपने,’ ‘रकीब,’ ‘ढोल,’ ‘स्‍पीड’ और ‘अपार्टमेंट’ सहित कई फिल्‍मों काम किया है.

मुख्य समाचार

Asia Cup 2025 PAK vs UAE: एक घंटे देरी से शुरू होगा मैच

पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का...

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार...

दिल्ली सरकार महिलाओं की सेहत को प्राथमिकता देते हुए लगाएगी 7,500 स्वास्थ्य शिविर”

नई दिल्ली, 17 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

Topics

More

    Asia Cup 2025 PAK vs UAE: एक घंटे देरी से शुरू होगा मैच

    पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का...

    पीएम मोदी के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार...

    Related Articles