नहीं रहे फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी, अनुपम खेर ने भावुक पोस्ट से दी श्रद्धांजलि

जाने माने कवि, लेखक, पत्रकार और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है. मशहूर कवि प्रीतिश नंदी के निधन से सितारों के बीच शोक की लहर दौड रही है. एक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, प्रीतीश नंदी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है.

अनुपम खेर ने प्रीतिश नंदी के इस दुनिया से जाने के बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक प्रितिश नंदी के निधन का जानकर बहुत दुख और स्तब्ध हूं. वो अद्भुत कवि, लेखक, फिल्मकार और एक बहादुर संपादक / पत्रकार थे. मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे लिए सपोर्ट सिस्टम और ताकत के महान स्रोत बने थे. हमने बहुत सारी चीजें शेयर की है.

अनुपम खेर का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्टर ने आगे लिखा, ‘हमारे बीच बहुत सी चीजें कॉमन थीं. वह निडर इंसानों में से एक थे. हमेशा बड़े दिल और बड़े सपने देखा करते थे. मुझे भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है. हाल के दिनों में हमारी मुलाकातें कम हो गई थीं, लेकिन कभी हम साथ में खूब समय बिताया करते थे. एक यादगार पर जब उन्होनवे मुझे सरप्राइज देते हुए फिल्मफेयर और सबसे खास, द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर जगह दी.मैं उन्हें कभी नहीं भुला पाऊंगा.’

प्रीतिश नंदी एक कवि, लेखक, पत्रकार, फिल्म निर्माता और संपादक के तौर पर पहचाने जाते थे. 15 जनवरी 1951 में जन्मे प्रीतिश नंदी ने अपनी पत्रकारिता के जरिए समाज की सच्चाई को उजागर करने का काम किया. वह ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ के संपादक रहे. वह अपने खुले विचारों के लिए मशहूर थे. साहित्य और पत्रकारिता के अलावा, उन्हें फिल्म निर्माण में भी महारथ हासिल था.

बता दें कि अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई यादगार फिल्मों का निर्माण किया है. उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका था. उनकी कंपनी प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस ने भारत में मल्टीप्लेक्स फिल्म शैली का नेतृत्व किया था.

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय खेलों में आईओसी आया साथ, ब्रॉन्ज स्पॉन्सर बना

38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे उत्तराखंड को...

उत्तरकाशी में तीन भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह तीन भूकंप के झटके महसूस...

मोकामा फायरिंग: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने किया सरेंडर

पटना|मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को लेकर बड़ी...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों में आईओसी आया साथ, ब्रॉन्ज स्पॉन्सर बना

    38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे उत्तराखंड को...

    उत्तरकाशी में तीन भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

    उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह तीन भूकंप के झटके महसूस...

    राशिफल 24-01-2025: जानिए आपके आज के सितारे क्या कहते है

    मेष- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. बचकर पार करें. स्वास्थ्य पर...

    Related Articles