Home ताजा हलचल एचसीए अवार्ड्स 2023 में एस एस राजामौली का जलवा, ‘नाटू नाटू’ के...

एचसीए अवार्ड्स 2023 में एस एस राजामौली का जलवा, ‘नाटू नाटू’ के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड के साथ चार अवार्ड किए अपने नाम

0

‘आरआरआर’ (RRR) और इसके सुपरहिट ट्रैक ‘नाटू नाटू’ का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम करने वाले एमएम केरावनी के इस ट्रैक ने सफलता की सीमाएं भी लांघ ली हैं. ये गाना सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है, देश का मान भी इस गाने ने बढ़ा दिया है. RRR ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म, सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म, नाटू नाटू के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड और बेस्ट स्टंट के साथ 4 पुरस्कार इस फिल्म ने अपने नाम किए हैं.

एसएस राजामौली ने ट्रॉफी लेने के बाद एक शानदार भाषण भी यहां दिया, जिसमें उन्होंने ये अवॉर्ड हिंदुस्तान को समर्पित किया, और कहा ‘मेरा भारत महान’. ऑस्कर 2023 में, ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को नॉमिनेट किया गया जिसे राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है. हाल ही में अभिनेता ने शेयर किया था कि अगर एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड जीतती है तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी. यूएसए में मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि, ‘अगर नाटू नाटू पुरस्कार जीतता है तो किसी को उन्हें जगाना होगा.’

राम चरण ने कहा था कि, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर विश्वास करूंगा. उन्हें मुझे जगाना होगा और कहना होगा, जाओ और इसे ले जाओ. मुझे मंच पर धकेलो. मैं सबसे खुश रहूंगा. मुझे नहीं लगता कि ये हमारी सफलता होगी, ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सफलता होगी. हममें से कोई भी इसका श्रेय नहीं ले सकता,’

अभिनेता ने ये भी बताया कि कैसे युद्ध से ठीक तीन महीने पहले यूक्रेन में गाने की शूटिंग की गई थी. ‘हमने राष्ट्रपति भवन में 15 दिनों तक शूटिंग की. यूक्रेन सुंदर है. मैं हमारी फिल्म की शूटिंग के बाद एक पर्यटक की तरह यूक्रेन जाना चाहता था.’

ऑस्कर 2023 (Oscar Nomination 2023) के लिए ‘आरआरआर’ (RRR) की पूरी टीम अमेरिका में मौजूद रहेगी, जो 13 मार्च को होने वाला है. संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस इससे पहले ऑस्कर लॉच में शामिल हुए थे. राम चरण न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं और गुड मॉर्निंग शो में दिखाई दे चुके हैं. अब आरआरआर टीम के बाकी भी जल्द ही यहां शामिल होंगे. जूनियर एनटीआर ने हाल ही में अपना भाई खोया है जिसके चलते उन्हें यहां पहुंचने में थोड़ी देरी हो रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version