पंजाबी फिल्म और फिटनेस इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार वरिंदर सिंह घुमन ने 41 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वरिंदर सिंह घुमन का नाम अब हमेशा उनके फैंस के दिलों में रहेगा. लेकिन 9 अक्टूबर का दिन उनके फैंस के लिए सदमे भरा रहा. कहा जा रहा है कि वो बाइसेप्स इंजरी का माइनर ऑपरेशन करवाने के लिए अमृतसर के अस्पताल में एडमिट हुए थे. वरिंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर जो आखिरी पोस्ट शेयर की थी, वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वरिंदर ने राजवीर जवंदा के लिए लिखा था “RIP भाई. पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री नू बहुत वड्डा घाटा हुआ. वाहेगुरु परिवार नू बल बख्शे”. इस पोस्ट में उन्होंने टूटे दिल की इमोजी भी लगाई थी और राजवीर की एक फोटो शेयर की थी. कई फैंस ने इस पोस्ट पर कमेंट कर उनके दुःख में शामिल होने की बात कही थी.
वरिंदर की यह भावनात्मक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद उनके फैंस के लिए सबसे बड़ा सदमा बन गई. 10 अक्टूबर को खबर आई कि वरिंदर सिंह घुमन का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. वह बाइसेप्स इंजरी का माइनर ऑपरेशन करवाने अस्पताल गए थे, लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया.
वरिंदर सिर्फ बॉडी-बिल्डिंग में ही नहीं, एक्टिंग में भी अपनी पहचान रखते थे. उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. इसके अलावा, वे ‘मिस्टर इंडिया 2009’ और ‘मिस्टर एशिया चैंपियनशिप’ में अपनी सफलता के लिए जाने जाते थे. सोशल मीडिया पर उनके करीब एक मिलियन फॉलोअर्स थे, जो उनकी फिटनेस और एक्टिंग की तारीफ हमेशा करते रहे.’