सलमान खान का परिवार खतरे में, पिता सलीम खान को मिली लॉरेंस बिश्ननोई के नाम से धमकी

सलमान खान के परिवार से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर आई है. खबर है कि हाल ही में एक बार फिर भाईजान के पापा सलीम खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई ने डराने की कोशिश की है.बताया जा रहा है कि सलीम खान रोज की तरह 18 सितंबर की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. तभी गैलेक्सी की तरफ से बैंडस्टैंड की तरफ एक स्कूटी आई जिसे एक आदमी चला रहा था और उसके पीछे एक बुर्का पहने महिला बैठी थी. इसके बाद उसने यू-टर्न लिया और सलीम खान के पास आकर कहा कि ”लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?’ इस दौरान सलीम खान बेंच पर बैठे हुए थे.

पुलिस उस स्कूटी वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसका नंबर 7444 था. बात दें कि सलमान अभी मुंबई में नहीं हैं. बीती रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर टाइट सिक्योरिटी के बीच कही बार जाते हुए देखा गया था. ऐसे में जिस वक्त एक्टर शहर में नहीं हैं, उस दौरान लॉरेंस बिश्ननोई का उनके पिता सलीम खान यूं धमकी देना, हर किसी को परेशान कर रहा है.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब गैंगस्टर की तरफ से सलमान खान के परिवार को धमकी दी गई है. इससे पहले भी उन्हें कई खत और मेल के जरिए लॉरेंस बिश्ननोई डरा चुका है. पिछले साल मार्च में सलमान के ऑफिस में एक ईमेल आया था, जिसमें विश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. ईमेल में कहा गया था कि सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक समाचार चैनल को दिया गया इंटरव्यू देखा होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें वह देखना चाहिए. अगर खान इस मामले (काला हिरण केस) को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए.

वहीं जनवरी 2024 में सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो लोगों ने छुपकर घुसने की कोशिश की थी. हालांकि तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया था. इसके अलावा 10 अप्रैल को फिर धमकी भरा कॉल आया. उसमें कहा कि 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देंगे. वहीं कुछ महीने पहले उनके घर पर हुई फायरिंग ने लोगों को दहला दिया है. सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के जिस फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर वह अक्सर ईद के मौके पर फैंस को अपनी झलक दिखाते हैं. ठीक उसी के बगल की दीवार पर लगे AC के पास एक बुलेट फायर का स्पॉट मिला था.

मुख्य समाचार

‘बॉर्डर 2’ में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की एंट्री, इस दिन होगी रिलीज

मल्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर' की जबरदस्त सफलता के बाद,...

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

गोपेश्वर| चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने...

Topics

More

    चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

    गोपेश्वर| चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने...

    भाजपा नेता अशोक तंवर की घर वापसी, थामा कांग्रेस का दामन

    हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच बड़ी खबर है....

    Related Articles