Home ताजा हलचल ट्रेलर रिलीज: चार सहेलियों पर आधारित है फिल्म ‘जहां चार यार’, गोवा...

ट्रेलर रिलीज: चार सहेलियों पर आधारित है फिल्म ‘जहां चार यार’, गोवा पहुंचने पर बदल जाती है बोरिंग जिंदगी

0

1984 में प्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म “शराबी” आई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नायक और अभिनेत्री जयाप्रदा थी. ‌‌फिल्म में अमिताभ का गाया गाना “जहां चार यार मिल जाए रात हो गुलजार” उस दौर में बहुत लोकप्रिय हुआ था. उसके बाद साल 2000 में फरहान अख्तर निर्देशित फिल्म “दिल चाहता है” आई थी. इस फिल्म में तीन दोस्तों आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान थे.

यह फिल्म तीनों दोस्तों पर आधारित थी और अधिकांश गोवा में शूट की गई थी. फिल्म में आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली कार से ही मुंबई से गोवा ट्रिप पर निकल जाते हैं. यह तीनों अभिनेता गोवा बीच पर खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे. ‌एक और फिल्म अगले महीने 16 सितंबर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसका नाम है “जहां चार यार” . फिल्म जहां चार यार का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.

यह फिल्म भी चार सहेलियों की दोस्ती और गोवा में मौज मस्ती पर आधारित है. इस फिल्म में स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ये कहानी चार दोस्तों की है जिनकी शादीशुदा जिंदगी बोरिंग चल रही थी. मगर गोवा जाते ही उनकी लाइफ में बड़ा ट्विस्ट आता है. इस मूवी में चार सहेलियां होती हैं जो मीडिल क्लास फैमिली की होती हैं. उनके बच्चे बड़े हो चुके होते हैं और पति उनसे दूर रहते हैं.

ऐसे में उनकी जिंदगी काफी नीरस हो जाती है. उनके लिए करने को कोई खास काम नहीं होता है. रिलीज हुए ट्रेलर की शुरुआत चारों सहेलियों की गपशप से होती है. शिखा तलसानिया कहती हुए नजर आती हैं कि बताओ चुड़ैलों कौन-कौन अपने पति परमेश्वर के साथ कहां-कहां घूमकर आया है. परमेश्वर वाली लाइन पर मेहर विज हंसते हुए नजर आती हैं. फिर स्वरा भास्कर कहती हैं कि हम गए थे एक बार वैष्णो देवी.

स्वरा की इस बात पर शिखा कहती हैं कि हम गोवा और स्विट्जरलैंड की बात कर रहे हैं, तुम्हारी तीर्थ यात्रा की नहीं. स्वरा कहती हैं कि हमारी किस्मत में अगर गोवा और स्विटरलैंड होता तो हम घर भर के कपड़े नहीं धो रहे होते. इसके बाद चारों सहेली गोवा ट्रिप पर निकल जाती हैं.

ट्रेलर में परिवार, जिम्मेदार और दोस्ती यारी की लुभावना सवारी देखने को मिल रही है. इसमें सभी लीड रोल में नजर आ रहीं सभी महिलाओं को मजाकिया अंदाज में जिंदगी की आपाधापी में सुकून के पल बिताते देखा जा सकता है. यह फिल्म चार मध्यम वर्ग की महिलाओं की कहानी बताती है, जो किसी ने किसी तरह से झंझट में फंस जाती हैं और इसी सारे शोर और परेशानी से बचने के लिए ये देसी गर्ल गैंग गोवा जाने का फैसला करती हैं.

तभी अचानक एक दिन वे गोवा पहुंच जाते हैं तभी उनकी लाइफ बिल्कुल पलट जाती है. उनके जीवन में कई दिलचस्प मोड़ आने लगते हैं. इस फिल्म को कमल पांडे ने डायरेक्ट किया हैं. ये फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version