Home एक नज़र इधर भी जब किसी पुलिसवाले को लाइन हाजिर किया जाता है तो इसका क्या...

जब किसी पुलिसवाले को लाइन हाजिर किया जाता है तो इसका क्या मतलब होता है

0
सांकेतिक फोटो

खबरों में आपने कई बार पढ़ा, सुना होगा कि किसी पुलिस वाले को किसी गलती या लापरवाही की वजह से लाइन हाजिर कर दिया गया है. लेकिन क्या कभी आपने जानने की कोशिश की कि ये लाइन हाजिर होता क्या है और जब कोई पुलिसकर्मी लाइन हाजिर होता है तो उसके साथ कानून रूप से क्या होता है. अगर आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं इस आर्टिकल में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देंगे.

पहले समझिए लाइन हाजिर होना क्या होता है?
पुलिस विभाग के अंदर जब कोई पुलिसकर्मी कोई लापरवाही करता है या फिर गलती करता है तो उसे विभाग के अधिकारियों द्वारा लाइन हाजिर कर दिया जाता है. यहां लाइन हाजिर का मतलब है कि उसे थाने से हटा कर यानी वह जहां ड्यूटी करता था वहां से हटा कर पुलिस मुख्यालय यानी पुलिस लाइन में भेज दिया गया.

इस दौरान ना तो पुलिसकर्मी से कोई बड़ा काम कराया जाता है. ना ही उसे किसी केस में इनवॉल्व किया जाता है. यानी पुलिस कर्मी पर लगे आरोप जब तक हट नहीं जाते वो किसी भी तरह का कोई आधिकारिक काम नहीं कर सकता है. हालांकि, पुलिसवालों का लाइन हाजिर छोटी मोटी गलतियों पर ज्यादा किया जाता है. जहां उनकी कोई बड़ी गलती सामने आती है तो उन्हें कई बार बर्खास्त भी कर दिया जाता है.

लाइन हाजिर होने के बाद होता क्या है?
जब किसी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया जाता है तो उस पर एक जांच बैठाई जाती है और वहां उसे जांच समीति के सामने अपना स्पष्टीकरण देने को कहा जाता है. इस दौरान ना तो उसे कोई छुट्टी दी जाती है और ना ही उससे अन्य पुलिसकर्मियों की तरह काम लिया जाता है. जांच के दौरान अगर पुलिसकर्मी की गलती सिद्ध होती है तो उसे सजा दी जाती है. कई बार पुलिसकर्मी बरखास्त कर दिए जाते हैं. तो कई बार उनकी सैलरी रोक दी जाती है. और अगर किसी पुलिसकर्मी ने कोई अपराध किया है तो उस पर मुकदमा चलता है और उसे जेल भेज दिया जाता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version