Home एक नज़र इधर भी  दिल्ली में तीन दिन नहीं मिलेगा ऑनलाइन फूड, क्लाउड किचन पर लगी...

 दिल्ली में तीन दिन नहीं मिलेगा ऑनलाइन फूड, क्लाउड किचन पर लगी रोक

0

जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते राजधानी दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी और कई अन्य सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा। 

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने कहा कि दिल्ली में सभी क्लाउड किचन, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, बाजार, खाद्य वितरण और वाणिज्यिक वितरण सेवाएं 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के माध्यम से भी डिलीवरी किए जाने वाले ऑर्डर भी नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) क्षेत्र में प्रतिबंधित हैं।

साथ ही एसएस यादव ने कहा कि आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं की डिलीवरी सहित कुछ सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। पूरे शहर में लैब रिपोर्ट और सैंपल कलेक्शन की अनुमति होगी। होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए वाहन जो हाउसकीपिंग, खानपान, कचरा उठाने आदि में शामिल हैं, उन्हें सत्यापन के बाद अनुमति दी जाएगी। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version