01 जुलाई आप आदमी के लिए क्यों है खास! बदलने जा रहे ये नियम

नई सरकार का गठन भी हो गया है. साथ ही जून का माह लगभग खत्म होने को है. वित्त मंत्रालय पूर्ण बजट की तैयारियों में जुटा है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर 1 जुलाई को आम आदमी की जेब पर क्या-क्या फर्क पड़ने वाला है.

जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई से कई वित्तीय नियम बदल जाएंगे. जिनका आम आदमी से सीधा सरोकार होगा. इस बार सिर्फ एलपीजी के रेट ही रिवाइज नहीं होंगे. बल्कि सीएनजी व पीएनजी के रेटों के रिवाइज होने की पूरी संभावनाएं हैं. आपको बता दें कि पिछले माह पेट्रोलियम कंपनीज ने कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की थी…

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड को लेकर नया नियम जारी किया है. यानि 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पैमेंट में बदलाव शुरू हो जाएगा. इस बदलाव का सीधा असर फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क और इंफीबीम एवेन्यूज जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म पर पड़ेगा. इसके अलावा इंडियन बैंक अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी लेकर आया है. एफडी का टेन्योर 300 और 400 दिन का है. 30 जून को इस एफडी में निवेश का अंतिम दिन है. इस एफडी में आम जनता को 7.25 फीसदी, सीनियर सिटिजन को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटिजन को 8.00 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.

घरेलू सिलेंडर के दाम घटेंगे ?
1 जून को पेट्रोलियम कंपनीज ने कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए थे. पिछले 6 माह से दाम घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बार संभावनाएं जताई जा रही हैं कि घरेलू सिलेंडर के दामों में कटौती हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस बार भी सीएनजी व पीएनजी के दामों में बदलाव संभव है. हालांकि आधिकारिक रूप से कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि 1 जुलाई को इस बार लोगों को खुशखबरी मिलना तय माना जा रहा है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles