Home एक नज़र इधर भी यह समय जन सेवा का, हमें हाथ मिला कर चलना होगा –...

यह समय जन सेवा का, हमें हाथ मिला कर चलना होगा – श्री शिर्डी साँई समर्थ ट्रस्ट

0

हरिद्वार: कोरोना काल की इस कठिन घड़ी में जहां लोग अपनों की सेवा में लगे हैं, समाज की सेवा में लगे हैं वहीं हरिद्वार स्थित श्री शिर्डी साँई समर्थ ट्रस्ट लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए निरंतर काम कर रहा है.

ट्रस्ट के ट्रस्टी हरिद्वार के जाने माने कारोबारी और साई बाबा में अटूट आस्था रखने वाले राजीव बंसल बताते हैं कि “सेवा की प्रेरणा साई बाबा के जीवन से ही मिलती है. बाबा के पास खुद कुछ नहीं था लेकिन जीव मात्र की सेवा का प्रण उनके पास था इसीलिए उनकी आस्था आज भी सर्वमान्य है.”

राजीव बताते हैं कि यह ट्रस्ट सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. उनके कारोबार का बड़ा हिस्सा आयुर्वेदिक दवाइयाँ एवं पर्सनल केयर उत्पाद के क्षेत्र में अग्रणी है.

बाबा की प्रेरणा से वो कोरोना काल में सेवा में लगे हैं. जानकारी के मुताबिक श्री शिर्डी साँई समर्थ ट्रस्ट ने पूरे पुलिस प्रसाशन को इमम्युनिटी को बढ़ाने के लिए श्री तुलसी अर्क और इमम्युनिटी टबलेट को मोहिय्या कराया ताकि वो अपना काम सुचारु रूप से अच्छे स्वास्थ्य के साथ कर पाएँ.

साथ ही यह ट्रस्ट गरीब असाहय लोगों की सेवा में भी तत्परता से लगा हुआ है. हर गुरुवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ भोजन की व्यवस्था करना इसका एक अंग है. साथ ही आर्थिक रूप से भी मदद कर रहा है.

राजीव आगे बताते हैं कि बाबा द्वारा मिली प्रेरणा से श्री शिर्डी साँई सामर्थ ट्रस्ट हरिद्वार में एक भव्य मंदिर के निर्माण कार्य में लगा है जहां कोई भी आकर सेवा कर सकता है या सेवा प्राप्त कर सकता है. हम कोशिश में लगे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा कार्य से जुड़ सकें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version