Home उत्‍तराखंड भूस्खलन से 10 मोटर मार्ग बंद, किसान मंडी नहीं पहुंचा पाए कृषि...

भूस्खलन से 10 मोटर मार्ग बंद, किसान मंडी नहीं पहुंचा पाए कृषि उपज; फसल खराब होने का है डर

0

उत्तराखंड में बारिश लगातार जारी है। वही मैदानी इलाकों से लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते भूस्खलन से लोगों को समस्या हो रही है। पहाड़ लगातार दरक रहे हैं। कहीं-कहीं ये जानलेवा साबित हो रहे हैं।

वर्षा के कारण जौनसार बावर में कई जगह पहाड़ दरके। साथ ही भूस्खलन की वजह से लोनिवि साहिया के स्टेट हाईवे समेत 4, लोनिवि निर्माण खंड देहरादून के 1, लोनिवि चकराता के 2, पीएमजीएसवाई कालसी के 3 मोटर मार्ग बंद हैं। स्टेट हाईवे, मुख्य जिला मार्ग समेत 10 मोटर मार्ग बंद होने के कारण जौनसार किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य जिला मार्ग समेत 10 मोटर मार्ग बंद होने के कारण बावर के करीब 100 गांवों, मजरों व खेड़ों में रहने वाली आबादी का जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों के ग्रामीण कृषि उपज मंडियों में नहीं पहुंचा पाए। आजकल जौनसार बावर में टमाटर, हरा धनिया, हरी मिर्च, शिमला मिर्च आदि सब्जियों का बड़े स्तर पर उत्पादन हो रहा है। वर्षा काल में बंद मार्गों के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हथियारी के पास चट्टान टूटने पर लोनिवि निर्माण खंड देहरादून का मुख्य जिला मार्ग बाड़वाला जुडडो मोटर मार्ग किमी 12 पर बाधित हो गया। कुछ दिन पहले भी चट्टान टूटने से बाड़वाला जुडडो मोटर मार्ग कई दिन तक बंद रहा था। इस बार भी भारी मात्रा में चट्टान व मलबा गिरने से मार्ग खुलने में समय लगने की उम्मीद है, क्योंकि वर्षा होने के कारण मलबा हटाने का कार्य प्रभावित है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version