बिहार के भागलपुर बम ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत की पुष्टि, पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख

बिहार के भागलपुर जिले में हुए बम ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात करीब 11:30 बजे एक घर में हुए ब्लास्ट के बाद यहां तबाही मच गई है. बम ब्लास्ट में एक महिला, एक बच्चा समेत 12 लोगों की जान चली गई है.

मलबा हटाने का काम जारी है. मलबा को पूरी तरह से हटाए जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि घटना में कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

भागलपुर में हुए ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ” बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी बात हुई. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles