ताजा हलचल

तमिलनाडु में ट्रेन की टक्कर से स्कूल वैन हादसा, दो छात्रों की मौत, कई घायल

तमिलनाडु में ट्रेन की टक्कर से स्कूल वैन हादसा, दो छात्रों की मौत, कई घायल

तिरुपति-मयिलादुर्गम ट्रेन ने सी–एसएमकनकुप्पम में स्कूल वैन को टक्कर मारी, जिससे दो छात्रों की मौत, कई घायल हुए। मंगलवार सुबह लगभग 7:45 बजे कुड्डालोर के सेम्मनकुप्पम रेलवे क्रॉसिंग पर यह दर्दनाक हादसा हुआ ।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वैन चालक ने मैनड वाला क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की, लेकिन द्वितीय रेलका गेट मैन समय पर गेट बंद नहीं कर पाए—शायद सो रहे थे। इसी कारण वैन ट्रेन की चपेट में आ गई और लगभग 50 मीटर तक घसीटी गई ।

इस हादसे में 15 वर्षीया चारुमती व 10 वर्षीय वेंकटेश सहित कम से कम दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति (संभावित विद्यार्थी या ड्राइवर) भी गंभीर रूप से घायल बताया गया । चार अन्य छात्र व वैन चालक को इलाज हेतु कुड्डालोर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे विभाग व पुलिस ने जांच जारी कर दी है। एक राहत वैन मौके पर भेजी गई थी और अब दोषियों की पहचान व जिम्मेदारी तय करने के प्रयास में अधिकारी जुटे हैं । स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा व क्रॉसिंग सुरक्षा नियमों के सख्त पालन की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version