Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन में आये ‘मेहमानों’ की सुरक्षा में तैनात किए...

उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन में आये ‘मेहमानों’ की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे 2566 पुलिसकर्मी, चाकचौबंद रहेगी व्यवस्था

0

उत्तराखंड के रामनगर में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन में आने वाले अतिथि कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे। बता दे कि ऊधम सिंह नगर से लेकर नैनीताल तक सड़कों व आयोजन स्थल के बाहर पुलिस छावनी बनेगी।
इसी के साथ प्रदेश के 2566 पुलिस कर्मियों और आठ कंपनी पीएसी को सुरक्षा में लगाया जाएगा। आइजी समेत दो एसएसपी खुद भी मोर्चे पर डटे रहेंगे।

बता दे कि 20 सीओ, 27 इंस्पेक्टर, 163 दरोगा नैनीताल में ड्यूटी देंगे। इसी के साथ 13 सीओ, 116 दरोगा उधम सिंह नगर में ड्यूटी पर होंगे तैनात, व 2 एसएसपी के साथ 12 एएसपी की जवाबदेही तय।
हालांकि जिम कार्बेट पार्क से सटे ढिकुली गांव में 28 से 30 मार्च तक जी-20 सम्मेलन प्रस्तावित है। प्रशासन की ओर से सड़कों की मरम्मत व दीवारों के रंगरोगन का कार्य कराया जा रहा है। बता दे कि अतिथियों के सुरक्षा की जिम्मेदारों दो जिलों के पुलिस कप्तानों की है। इनसे भी बड़ी जिम्मेदारी आइजी कुमाऊं डा. नीलेश आनंद भरणे की हो जाती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version