मुंबई पुलिस ने 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार राणा जांच में सहयोग नहीं कर रहा और पूछताछ के दौरान लगातार टालमटोल भरे जवाब दे रहा है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा को मुंबई लाया गया था, जहां विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार राणा से पूछताछ के दौरान मुंबई हमले की साजिश, पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से संबंध और डेविड हेडली के साथ उसकी भूमिका को लेकर कई सवाल किए गए। लेकिन राणा ने अधिकांश सवालों के जवाब या तो गोलमोल दिए या पूरी तरह से टालने की कोशिश की।
मुंबई पुलिस का कहना है कि राणा की चुप्पी और असहयोगात्मक रवैया जांच को बाधित कर रहा है। उसे विशेष अदालत में पेश किया गया है, और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस उसकी कस्टडी बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों में 166 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। तहव्वुर राणा पर हमले की साजिश में शामिल होने का गंभीर आरोप है।