जुमे की नमाज के दौरान पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती बम हमले में 30 नमाजियों की मौत

पाकिस्तान के पेशावर शहर जबरदस्त बम ब्लास्ट से दहल उठा. यह धमाका उस समय हुआ जब पेशावर की मस्जिद में लोग जुमे की नमाज करने के लिए मौजूद थे. उसी दौरान आत्मघाती बम हमले में करीब 30 नमाजियों की मौत हुई है. वहीं, 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ है.

पेशावर पुलिस के मुताबिक, शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद मस्जिद में धमाका हुआ। रेस्क्यू टीम घायलों को यहां के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जा रही है. स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अपनी मोटरसाइकिल और कारों में लादकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी । इस हमले में 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    NEET-UG 2024 में बड़ा एक्शन: 26 MBBS छात्र सस्पेंड, 42 अभ्यर्थी 3 साल के लिए बैन

    राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने NEET-UG 2024 परीक्षा में...

    Related Articles